राम नाईक और सीएम अखिलेश ने संगमा के निधन पर जताया शोक 

Update:2016-03-04 15:47 IST

लखनऊ:यूपी के गवर्नर राम नाईक और सीएम अखिलेश यादव ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापकों में एक पीए संगमा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

गवर्नर ने शुक्रवार को शोक संदेश में कहा कि लोकसभा का कुशल संचालन संगमा ने बखूबी किया ।उनकी संविधान के प्रगति जानकारी काफी अच्छी थी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संसदीय मूल्यों एवं परम्पराओं को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पश्चिम गारो हिल्स, मेघालय के चपाथी ग्राम के रहने वाले संगमा पूर्वोत्तर भारत के एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने हमेशा देश की एकता एवं अखण्डता के लिए काम किया। नेशनल पीपल्स पार्टी के संस्थापक संगमा अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के जानकार थे।

पीए संगमा का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया है ।

Tags:    

Similar News