लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार कोरोना महामारी की चेपट में आ गया है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं। प्रशासन को गोमती रिवर फ्रंट पर अस्थाई श्मशान घाट बनाना पड़ा है।राजधानी लखनऊ की बिगड़ती हालत पर उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।कोरोना महामारी से जुड़े हर अपडेट्स के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहें...