LIVE: सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, एक क्लिक में यूपी कोरोना अपडेट्स
उत्तर प्रदेश में एक बार कोरोना महामारी की चेपट में आ गया है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार कोरोना महामारी की चेपट में आ गया है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं। प्रशासन को गोमती रिवर फ्रंट पर अस्थाई श्मशान घाट बनाना पड़ा है।
लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से बस्ती जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने और मरीजों की हर संभव व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी बस्ती ने मंगलवार को समीक्षा मीटिंग की। मीटिंग के दौरान जिला अधिकारी ने कोविड -19 नियमों को पालन कराने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए। इसी के साथ जिले में 71 कंटेंनमेन्ट जोन बन गए हैं।
एडीजे-3 मुरादाबाद सत्य प्रकाश द्विवेदी की कोरोना से मौत हो गई है।
सीएम योगी के साथ कार्यरत कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
बलरामपुर सदर विधायक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बलरामपुर विधानसभा सीट से पलटूराम बीजेपी विधायक हैं। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद विधायक को एससीपीएम हॉस्पिटल गोंडा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। खुद विधायक ने अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।
डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा को साफ़ करते नगर निगम कर्मी।