LIVE: सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, एक क्लिक में यूपी कोरोना अपडेट्स

उत्तर प्रदेश में एक बार कोरोना महामारी की चेपट में आ गया है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

Update:2021-04-13 11:39 IST

कोरोना जांच अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार कोरोना महामारी की चेपट में आ गया है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं। प्रशासन को गोमती रिवर फ्रंट पर अस्थाई श्मशान घाट बनाना पड़ा है।

राजधानी लखनऊ की बिगड़ती हालत पर उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
कोरोना महामारी से जुड़े हर अपडेट्स के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहें...


Live Updates
2021-04-13 14:06 GMT

लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से बस्ती जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने और मरीजों की हर संभव व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी बस्ती ने मंगलवार को समीक्षा मीटिंग की। मीटिंग के दौरान जिला अधिकारी ने कोविड -19 नियमों को पालन कराने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए। इसी के साथ जिले में 71 कंटेंनमेन्ट जोन बन गए हैं।

2021-04-13 13:50 GMT


मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


2021-04-13 13:44 GMT

एडीजे-3 मुरादाबाद सत्य प्रकाश द्विवेदी की कोरोना से मौत हो गई है।


2021-04-13 13:44 GMT

सीएम योगी के साथ कार्यरत कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।


2021-04-13 12:02 GMT

बलरामपुर सदर विधायक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बलरामपुर विधानसभा सीट से पलटूराम बीजेपी विधायक हैं। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद विधायक को एससीपीएम हॉस्पिटल गोंडा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। खुद विधायक ने अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।

2021-04-13 11:58 GMT

डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा को साफ़ करते नगर निगम कर्मी।

2021-04-13 11:51 GMT

- लखनऊ में 5,382

- प्रयागराज में 1,856
- वाराणसी में 1,404
- कानपुर में 1,271

2021-04-13 08:20 GMT


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को कोरोना टेस्ट करवाया है। उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के संपर्क में आने के बाद यह फैसला लिया है, क्योंकि नरेंद्र गिरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।



2021-04-13 08:17 GMT



उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस ने अपने सभी पूराने रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। यूपी में बीते 24 घंटे में 18,021 नए केस आए मिले हैं। राजधानी लखनऊ में 5382 नए केस सामने आए हैं जबकि प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 नए और कानपुर में 1271 नए केस मिले हैं।


2021-04-13 07:59 GMT


बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में पहुंचकर कोविड वैक्सीन लगवाई है


Tags:    

Similar News