2021-04-13 07:13 GMT
मंगलवार को संभल में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में होमगार्ड और एक महिला शामिल है।
2021-04-13 06:43 GMT
UP में नई गाइडलाइंस
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है। इसके मुताबिक, धार्मिक स्थलों में 5 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है, लेकिन जहां परीक्षाएं होनी हैं, वहां गाइडलाइन का पालन कराते हुए पूरा कराया जाएगा।
2021-04-13 06:43 GMT
कैंसर संस्थान में होगा कोरोना मरीजों का इलाज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैंसर संस्थान को कोविड अस्पताल बनाया गया। अब यहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज होगा। अन्य राज्यों मजदूरों के पलायन के बाद स्थिति और बिगड़ सकती है। इसकी वजह से सरकारी ने पूरी कर रही है। सरकार की तरफ से टेस्टिंग और ट्रेसिंग को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।