लखनऊ : होली के मद्देनजर यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने सभी जिलों के कप्तानों को अलर्ट किया है। इस बार जुमे के दिन ही रंग खेला जाएगा, डीजीपी ने नमाज होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अतिसंवेदनशील और संवेदनशील 35 जिलों को डीजीपी मुख्यालय से पर्याप्त पीएसी के साथ आठ कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिया जा रहा है।
डीआईजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया, जिले के कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि होली के मौके पर कोई नई परम्परा न शुरू होने दी जाए। होलिका रखने को लेकर कोई विवाद है, तो उसका समाधान जल्द किया जाए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। जीआरपी भी अलर्ट पर है।