हापुड़: कहते हैं सफलता सिर्फ उन्हें मिलती है जिनके हौसलों में उड़ान होती है। एक छोटे से गांव से यूएसए गई एक बेटी ने यूनिवर्सिटी टॉप कर पूरे देश का भी नाम रौशन कर दिया है। तहसील चौराहा स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में आयोजित 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम में 'उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन' ने उसे स्मृति चिन्ह व सरोपा देकर सम्मानित किया। वहीं बेटी के पुश्तैनी गांव अटूटा के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने अटूटा की बेटी सिमरन कौर पुत्री सरदार राम गोपाल सिंह सम्मानित किया
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गजराज सिंह भी मौजूद रहे।
यूनिवर्सिटी टाॅपर छात्रा सिमरन कौर ने बताया
-सिमरन ने बताया कि उसके पिता यूएसए में स्थित गुरुद्वारे में ज्ञानी हैं।
-जब वह क्लास तीन हुई तो उसके पिता गांव छोड़कर परिवार सहित विदेश(यूएसए)चले गए थे।
-उन्होंने आगे की पढ़ाई वहीं की है। उसके द्वारा यूनिवर्सिटी टॉप करने पर परिजनों में खुशी का माहौल है।
-सिमरन ने बताया कि यूनिवर्सिटी टॉप करने के बाद अब उसका उद्देश्य चिकित्सक बनने का है।
-वह चिकित्सक बनकर जनता की सेवा करना चाहती है।
-सिमरने ने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह पढ़ाई करके उनकी तरह ही अपने देश का नाम विदेशों में रोशन करें।
-छात्रा सिमरन के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी ने विदेश में यूनिवर्सिटी टॉप करने से परिवार के साथ-साथ गांव में खुशी का माहौल है।
-सिमरन को देखकर गांव की अन्य छात्राओं को पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलेगी।