UP News: ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन होंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, महिला उत्पीड़न के आरोपी आनंदेश्वर पांडे महासचिव

UP Olympic Association: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन होंगे। तो वहीं महिला उत्पीड़न के आरोपी आनंदेश्वर पांडे को एसोसिएशन का महासचिव बनाया जाएगा।

Report :  Prashant Dixit
Update: 2023-03-04 09:39 GMT

Deputy Chief Minister Brajesh Pathak (Photo: Social Media)

UP Olympic Association: यूपी ओलंपिक एसोसिएशन की नामांकन की आखिरी तिथि तीन मार्च शुक्रवार को खत्म होते ही यह तय हो गया है कि पांच मार्च को यूपी बैडमिंटन अकादमी में होने वाले चुनाव में एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने जाएंगे। जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चेयरमैन चुना जाएंगा। आपको बता दे 19 साल बाद यह पहला मौका होगा जब एसोसिएशन में चेयरमैन पद पर कोई नियुक्त होगा।

ओलंपिक एसोसिएशन का निर्विरोध चुनाव

इससे पहले वर्ष 2004 में 19 साल पहले कलराज मिश्र इस पद पर चयनित हुए थे। आपको बता दे, वर्ष 2007 के बाद से यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव निर्विरोध होता रहा है। इस बार फिर से एक बार विराज सागर दास लगातार दूसरी बार अध्यक्ष और महिला उत्पीड़न के आरोपी आनंदेश्वर पांडेय लगातार आठवीं बार महासचिव बनेंगे। इसके अलावा प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनना तय है। वहीं खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह का वरिष्ठ संयुक्त सचिव बनना भी तय है।

एसोसिएशन में महिलाओं की भागीदारी

इसी तरह यूपी वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सबीना यादव, यूपी नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वाघीश पाठक और यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष बनेंगे। इनके अलावा नौ अन्य उपाध्यक्ष और एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष आम सहमति से बनाया जाएगा। एसोसिएशन में महिलाओं की भागीदारी के लिए एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट एवं पद्मश्री अवॉर्डी सुधा सिंह को उपाध्यक्ष और कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता स्वाति सिंह को संयुक्त सचिव बनाया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News