बहाल हुई कोहरे के चलते कैंसिल हुई वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस

Update: 2016-02-26 07:17 GMT

वाराणसी: लगभग डेढ़ महीने से वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस शुक्रवार से फिर सामान्य रूप से चलेगी। यह ट्रेन पिछले डेढ़ महीनों से कोहरे और शीतलहर के चलते कैंसल कर दी गई थी। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह अपने नियत समय से 15 मिनट लेट 8:40 बजे रवाना हुई।

नॉर्दर्न रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 14265 /14266 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस 26 फरवरी से फिर से अपने नियमित समय पर चलेगी। यह ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह 8:25 बजे रवाना होगी और रिटर्न जर्नी में देहरादून से शनिवार से शाम 6:15 बजे से चलेगी।

यह ट्रेन पिछले डेढ़ माह से कोहरा व शीतलहर के बहाने बंद की गई थी। मौसम साफ़ होने के बाद जहाँ कई ट्रेंने वापस पटरी पर लौट आयीं थीं तो वहीँ जनता एक्सप्रेस के रैक का दूसरी ट्रेनों में लगाकर भेजा जा रहा था। यह ट्रेन रास्ते में भदोही, जंघई, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली,मुरादाबाद, लक्सर और हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकती है।

Tags:    

Similar News