विश्व पर्यावरण दिवस: कमिशनर की अनूठी पहल, कोरोना वॉरियर्स के नाम पर लगाएं पौधा
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोरोना महामारी के शिकार हुए लोगों की याद में सभी लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की है। 5जून को सभी लोग अपने घरों के बाहर एक पौधा जरुर लगाएं।
वाराणसी: विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने काशीवासियों से विशेष पहल की है। उन्होंने कोरोना महामारी के शिकार हुए लोगों की याद में सभी लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की है। उन्होंने कहा की 5जून को सभी लोग अपने घरों के बाहर एक पौधा जरुर लगाए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को कभी ऑक्सीजन की कमी का एहसास ना हो।
पहली वेव में जहां फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के लिए हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी तो इस वर्ष शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने सभी से फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के लिए एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया है।
...ताकि बना रहे कोरोना वॉरियर का आत्मबल
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को हर वर्ष मनाया जाता है। हम सभी इस दिन परिवारों को स्वच्छ रखने के लिए पौधा रोपण का कार्य करते हैं। इसबार हम सभी ने कोरोना काल में यह ठाना है कि हम सभी एक पौधा कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स के लिए लगाएंगे।
कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहने की जरूरत
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि कि कोरोना की पहली वेव के बाद सेकेंड वेवे में भी हमारे फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स सफाई नायक, डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने अपना 100 प्रतिशत योगदान देकर हमें उबारा है। ऐसे में मै इस वर्ष सभी से अपील करूँगा कि अपने घर या आस इन कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स के लिए एक पौधा लगाएं ताकी उन्हें आंतरिक मनोबल मिले और वो कोरोना की संभावित तीसरी लहर में जी जान से नए जोश के साथ सेवाकार्य करें।