Varanasi News: बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर बाबा रामदेव का कड़ा प्रहार, बोले-जो सनातन को गाली दे रहे हैं 2024 में उनका मोक्ष होगा

Varanasi News: योग गुरु ने पीएम मोदी की तारीफ की। बोले-काशी की दिव्यता और भव्यता तो युगों-युगों से थी। पीएम मोदी के काशी आने से काशी को और भव्यता मिली है।

Update:2023-09-15 19:48 IST

Baba Ramdev appreciate PM Modi (Photo: Social Media)

Varanasi News: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमाने लगी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि 2024 में सबको मोक्ष मिलने वाला है। योग गुरु बाबा रामदेव अपने एक दिवसीय निजी दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस बीच बाबा रामदेव ने बिहार के शिक्षामंत्री को आड़े हाथों लिया। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सनातन धर्म की तुलना पोटैशियम साइनाइड से किया है। इस पर बाबा रामदेव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2024 में सबको मोक्ष मिलने वाला है।

काशी एक सनातन नगरी है- बाबा रामदेव

मीडिया से बातचीत करते हुए योग गुरु ने कहा कि काशी एक शास्वत नगरी है अनादि और अनंत भगवान शिव की नगरी है। अब काशी पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बना है, काशी सभी प्रकार के टूरिज्म का हब बनी है। काशी की दिव्यता और भव्यता तो युगों-युगों से थी। पीएम मोदी के काशी आने से काशी को और भव्यता मिली है।



2024 में सबको मोक्ष मिल जाएगा- बाबा रामदेव

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने बयान में रामचरित मानस की तुलना पोटैशियम साइनाइड से किया था। इस बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जो सनातन को गाली दे रहे हैं उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है।

Tags:    

Similar News