Varanasi News: प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने सावन माह को लेकर किया समीक्षा बैठक, कहा- कांवरियों का रखे विशेष ख्याल
Varanasi News: प्रमुख सचिव गृह और कार्यवाहक डीजीपी ने वाराणसी के अधिकारियों को यह साफ निर्देश दिया कि सावन मास में शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। श्रद्धालुओं के सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
;Varanasi News: प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने वाराणसी के सर्किट हाउस में काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य देवालयों में सावन मास की तैयारियों के संबंध में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दूरदराज से आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में भीड़ के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करे। जिससे कि आने वाले लोगों को एक नया एहसास हो। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों के किनारे एनडीआरएफ सहित जल पुलिस को भी पूरी तरीके से मुस्तैद रखा जाए जिससे कि घाट के किनारे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सावन मास में ना हो कोई ढिलाई
प्रमुख सचिव गृह और कार्यवाहक डीजीपी ने वाराणसी के अधिकारियों को यह साफ निर्देश दिया कि सावन मास में शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। श्रद्धालुओं के सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को खासतौर पर यह इंस्ट्रक्शन दिया गया कि कांवरियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और इसके लिए विशेष रुप से पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिया जाए। सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत दर्शन पूजन को लेकर ना हो। कांवरियों के लिए हाइवे पर एक लेन आरक्षित भी किया गया है।