PM Modi Varanasi Visit: अपने संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 11 को काशी दौरा, भाजपा की बड़ी तैयारी

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी 1629 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जबकि 2255 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।;

Update:2025-04-07 13:44 IST

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। अपने पिछले दौरों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री करीब 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मेंहदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए जिला प्रशासन और भाजपा की ओर से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की सभा में 50 हजार अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा की ओर से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।

3884 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने 2024 में भी जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगाई थी। 2014 में पहली बार सांसद बनने के बाद अभी तक पीएम मोदी अपने क्षेत्र के लोगों को विभिन्न परियोजनाओं की बड़ी सौगात दे चुके हैं। इस बार भी पीएम मोदी अपने क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देने के लिए 11 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे हैं।

अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वाराणसी के लोगों को करीब 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 1629 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जबकि 2255 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मेंहदीगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम के दौरे की तैयारी में जुटा प्रशासन

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए मेंहदीगंज में बन रहा पंडाल अब आकार लेने लगा है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को दोपहर प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जनसभा स्थल पर पहुंचकर वहां बन रहे जर्मन हैंगर पंडाल, मंच, हेलीपैड, वाहन पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने जानकारी लेने के साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आसपास के 10 गांवों में चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम आसपास के गांवों में घर-घर जाकर परिवार में रहने वालों का सत्यापन करने में जुट गई है। लाइसेंसी असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर समेत सभी शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।

भाजपा की ओर से सभा की जोरदार तैयारियां

भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस जनसभा में महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, छात्रों और बुद्धिजीवियों सभी को आमंत्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यूनिटी माल की नींव रखेंगे पीएम मोदी

जानकार सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दौरे में यूनिटी माल की नींव भी रखेंगे। यूनिटी माल के लिए आदमपुर जोन की गंगानगर कॉलोनी में जमीन चिन्हित की गई है। कुल 5733 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी प्लस-6 मंजिल वाले इस भवन पर कल 154.71 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस यूनिटी माल में ओडीओपी, जीआई उत्पाद व हस्तशिल्प के अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी तथा बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।

यहां पर हस्तशिल्पियों और बुनकरों को एक ही छत के नीचे प्रशिक्षण समेत अन्य सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। नगर निगम की ओर से इस यूनिटी माल के निर्माण को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। इसे 18 माह में पूर्ण करने की योजना है। यूनिटी माल में काशी की संस्कृति भी झलकेगी।

Tags:    

Similar News