Varanasi News: बरेका चिकित्सालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला सम्पन्न
Varanasi News: कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम ‘’स्वच्छ शुरूआत आशापूर्ण भविष्य’’ है;
Varanasi News (Image From Social Media)
Varanasi News: आज बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम ‘’स्वच्छ शुरूआत आशापूर्ण भविष्य’’ है जो माँ व नवजात शिशु के स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है।
इसका सन्देश है महिलाओं को सशक्त बनाना ताकि मातृ स्वास्थ्य सुधार हो। यह महिलाओं के अधिकारों को बढ़ाने पर निर्भर है, जिससे उन्हें अपने जीवन की योजना बनाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने की अनुमति मिल सके। प्रसव के बाद महिलाओं के दीर्घकालिक स्वास्थ्य परिणामों से निपटने के लिए निवेश आवश्यक है। नाजुक वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जहां अधिकांश मातृ एवं नवजात शिशु मृत्यु होती हैं।
इस अवसर पर चिकित्सालय की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० मधुलिका सिंह तथा डा० प्रेक्षा पाण्डेय ने गर्भावस्था की देखभाल, बेहतर प्रसव तथा प्रसव उपरांत उच्च गुणवत्ता सेवा पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । तत्पश्चात जागरूकता हेतु चिकित्सालय में अध्ययनरत पापुलर नर्सिंग इंश्च्यूट विद्यार्थियों ने समुचित गर्भावस्था जॉंच व देखभाल, सुरक्षित प्रसव एवं प्रसव उपरांत गुणवत्ता सेवा के विभिन्न आयाम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इस स्वास्थ्य कार्याशाला में डा. राहुल, डा. विशालाक्षी मुदगल, डा. स्नेहांजलि शर्मा, डा. भावना कुमारी के अतिरिक्त सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी, मुख्य नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, चंद्रकला राव, सीता कुमारी सिंह, एलिस कुजूर, आरती, उषा जैसल, संजूलता गौतम, कृष्णा उपाध्याय, प्रतिभा कुमारी, रूपिन्दर कौर, हास्पिटल अटेन्डेन्ट सर्वश्री/सर्वश्रीमती शकुंतला देवी, निर्मला देवी, नाजरा बेगम, संजय कुमार सहित पॉपुलर नर्सिंग कालेज के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभायी।