Live | Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी में ASI सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष का दावा फैलाई जा रही अफवाह कि मूर्ति-त्रिशूल मिला
Gyanvapi ASI Survey Live: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) में आज रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी है।;
Gyanvapi ASI Survey Live: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) में आज रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी है। सर्वे सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। एएसआई की चार टीमें सर्वे में लगी हुई हैं। कल यानि की पांच अगस्त को एएसआई की टीम नें दो शिफ्टों में करीब पांच घटों तक मैपिंग की। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया जा रहा है कि तहखाने की दीवार पर मनुष्य और पशु के शरीर वाली मूर्ति मिली है। फिलहाल एएसआई की टीमें आज भी तहखाने का सर्वे करेंगी। आज सर्वे शाम पांच बजे तक चलेगा। बता दें कि दो सिंतंबर को एएसआई को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी है।