अजय राय का भौकाल: यूपी की सियासत में तेजी से बढ़ा रुतबा, अब इस लिस्ट में शामिल

उत्तर प्रदेश के अंदर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने अजय राय के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने अजय राय को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है। इस आदेश के बाद अजय राय समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

Update: 2020-10-22 13:38 GMT
उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी जहां उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है, वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में ताल ठोकने वाले दिग्गज कांग्रेस नेता अजय राय एक बार फिर से चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अजय राय का सियासी रुतबा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अंदर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने अजय राय के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने अजय राय को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है। इस आदेश के बाद अजय राय समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें… तैयार हुए झांसी के 700 से ज्यादा स्कूल, निजी स्कूलों को देंगे मात

सात सीटों पर होना है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर जब से उपचुनाव की तारिख जारी की गई है। सभी राजनीतिक दल जीत दर्ज करने को रणनीति तैयार करने में जुट गईं है। साल 2022 के लिहाज से राजनीतिक पार्टियां इस उपचुनाव को खासा तरजीह दे रही है। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें वेस्टर्न यूपी की टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नौगांवा सादात (अमरोहा), सेंट्रल यूपी की घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव) और ईस्ट यूपी की मल्हनी (जौनपुर), देवरिया सदर सीटें शामिल हैं।

उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी जहां उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है, वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।

फोटो-सोशल मीडिया

इस बीच कांग्रेस के लिए भी ये उपचुनाव महत्वपूर्ण है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में पार्टी को प्रियंका गांधी लीड कर रही है। ऐसी स्थिति में उनके भी सियासी कौशल की परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें…आज रात 9 बजे से पहले एक बार आसमान की तरफ जरूर देख लें, पलट जाएगी किस्मत

कांग्रेस ने कसी है कमर

सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के.सी. वेणुगोपाल ने राहुल-प्रियंका गांधी समेत 30 लोगों की सूची जारी की है। इस सूची में काशी के अजय राय को भी स्टार प्रचारक के रूप् में जिम्मेदारी मिली है। पूर्वांचल की राजनीति में अजय राय एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं।

पिछले दो लोकसभा चुनाव में उन्होंने बनारस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दी। हालांकि दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके अजय राय ने हिम्मत नहीं हारी। बनारस की छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर अजय राय सड़कों पर आंदोलन करते हुए देखे जाते हैं।

शायद यही कारण है कि गांधी परिवार भी अजय राय को पसंद करता है। बीजेपी से राजनीति की शुरुआत करने वाले अजय राय बाद के दिनों में सपा और फिर कांग्रेस में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें…राहुल गांधी बोले- वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, जानने के लिए अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें

Tags:    

Similar News