शाहजहांपुर: एक परिवार अपने 12 साल के बच्चे के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन दबंगों के खिलाफ कार्यवाही से पुलिस लगातार बच रही है। थाना जाने पर पुलिस वाले पीड़ित परिवार को दुत्कार कर भगा देते हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते बेर तोड़ने को लेकर दबंगों ने एक बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
क्या है मामला ?
-घटना कलान थाना क्षेत्र के मालों गांव की है।
-मृतक अनूप 12 फरवरी को पेड़ से बेर तोड़ रहा था। तभी पेड़ के मालिक ने उसे लोहे की राॅड से पीटा।
-आनन-फानन में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-17 फरवरी को अनूप की मौत हो गई।
-मां सुधा के मुताबिक बच्चे की मौत के बाद जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने परिवार को दुत्कार कर भगा दिया।
-पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी सत्ता पक्ष से संबंध रखता है।
-मृतक परिवार न्याय की मांग के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
-आरोपी, पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए दबाव डाल रहा है।
एएसपी ने कहा
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि 12 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या मामले की जांच की जा रही है।