थाने में मंदबुद्धि युवक से डांस कराने के मामले में चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज
यूपी के इटावा थाने में मन्दबुद्धि युवक से डांस कराने के मामले में एसपी सिटी, रामयश सिंह ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त कार्रवाई सीओ सदर की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है।
इटावा: यूपी के इटावा थाने में मन्दबुद्धि युवक से डांस कराने के मामले में एसपी सिटी, रामयश सिंह ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त कार्रवाई सीओ सदर की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है। ये जानकारी एसएसपी आकाश तोमर ने दी।
दरअसल पूरा मामला कुछ यूं है कि सोशल मीडिया में इटावा थाने का एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा था। जिसमें चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा व महिला कॉन्स्टेबल संजना मिश्रा की मौजूदगी में एक मंदबुद्धि युवक को सपना चौधरी के गाने पर डांस कराते हुए देखा जा सकता है।
ये मामला एसपी रामयश सिंह के संज्ञान में भी आया। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें...फिरोजाबाद: जिले के एसएसपी अजय कुमार ने 46 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया
रिपोर्ट-उवैश चौधरी