रायबरेली में मजदूर को दी तालिबानी सजा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो सिमरा ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है, जहां पर मज़दूरी का पैसा मांगने पर मजदूर का बुरी तरह से पीटा जा रहा है।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मज़दूरी का पैसा मांगना एक युवक को काफी भारी पड़ा है। पैसा मांगने से नाराज दबंगों ने युवक को तालिबानी अंदाज में जमकर पीटा है। दबंगों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वायरल वीडियो रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के सिमरा ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है, जहां पर मज़दूरी का पैसा मांगने पर मजदूर का बुरी तरह से पीटा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सिमरा ग्राम प्रधान चंदन सिंह द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर जमकर पिटाई कर दी गई है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।
मामले पर भदोखर थाना अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पंकज मिश्रा राजेश प्रतापगढ़ का रहने वाला है। इस घटना में पंकज मिश्रा व राजेश के साथ पैसे का लेनदेन का मामला है, जिसको लेकर सिमरा प्रधान से उसे पिटवाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।