लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गोमतीनगर स्थित 'वीमेन पावर लाइन' 1090 ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शादीशुदा महिला कर्मचारियों को 'क्रेच' की सौगात दी। बता दें कि, 1090 द्वारा शादीशुदा महिलाओं के हित में उठाया गया यह पहला अभूतपूर्व कदम है। इससे पहले एटीएस, एसटीएफ, सीबी-सीआईडी, एसीओ, एसीबी, थाना पुलिस सहित यूपी पुलिस की किसी भी ब्रांच में क्रेच की व्यवस्था नहीं हुई है।
क्यों पड़ी 'क्रेच' खुलवाने की जरुरत-
दरअसल, कुछ महिलाएं बच्चों को कामकाज के दौरान साथ लेकर जाती तो थी लेकिन, इस दौरान वे बच्चों का ख्याल नहीं रख पाती। महिलाओं की ऐसी ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 1090 के तत्कालीन आईजी नवनीत सिकेरा ने इसका प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद आधिकारिक देखरेख में अब यहां लगभग 15 बच्चों को 'क्रेच' की सुविधाएं मिलना शुरू हो गई है।
ये हैं सुविधाएं-
क्रेच के लिए '1090' में 150 से 175 वर्गफुट का एक अतिरिक्त कक्ष बना है, इसमें लगभग 15 बच्चों के आराम करने, खाने-पीने, खेलने-सीखने की उत्तम व्यवस्था है।