लखनऊ : यूपी के निर्वतमान डीजीपी सुलखान सिंह ने एक नई परंपरा को जन्म देते हुए अपना चार्ज प्रभारी डीजीपी सौंपा। इसके बाद अब जब भी कोई डीजीपी अपने पद से रिटायर होगा तो उसे चार्ज लेने वाले डीजीपी को एक बेटन सौंपकर चार्ज हस्तांतरित करना होगा। आईपीएस के तौर पर 37 साल से अधिक के कार्य अनुभव को शेयर करते हुए सुलखान सिंह ने यूपी पुलिस और मीडिया को धन्यवाद दिया। वहीं राजनीति से जुड़े सवाल पर उन्होंने लाजवाब कर दिया।
कह गए बड़ी बात : यूपी पुलिस को सुधारते रहना चाहिए व्यवहार
सुलखान सिंह ने बनारस में बतौर एएसपी अपनी पोस्टिंग के पलों को याद करते हुए मीडिया का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के व्यवहार के बारे में बात करते हुए कहा कि पुलिस के व्यवहार में सुधार होते रहना चाहिए। मैं हमेशा से ये बात कहता रहा हूं। हालांकि यूपी पुलिस ने अपने व्यवहार में काफी सुधार किया है। लेकिन ये सुधार होते रहना चाहिए।
यूपीकोका अपराधियों पर कसेगा नकेल
सुलखान सिंह ने यूपीकोका पर बोलते हुए कहा कि ये कानून अपराधियों पर शिकंजा कसेगा। हालांकि इसकी पूरी डिटेल के बारे में तभी कुछ कहना उचित होगा जब ये ग्रांउड लेवल पर आएगा।
यूपी पुलिस के कामों सराहना
सुलखान सिंह ने यूपी पुलिस के कामों की सराहना करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में था, यूपी पुलिस में जो वेतन विसंगतियां हो गई हैं वो दूर हों। लेकिन अभी तक ये हो नहीं पाया।
उन्होंने कहा सबसे ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड केसेस को यूपी पुलिस ही सॉल्व करती है। तमाम जगह से दबाव आता है लेकिन हमारे अधिकारी कभी दबाव में काम नहीं करते।
उम्मीद है ये काफी प्रभावी होगा
जब अपराधी गोलियां चलाते हैं तभी पुलिस भी गोलियां चलाती है। जान बचाने को पुलिस कार्रवाई करती है। मानवाधिकारों का पुलिस ख्याल रखती है
जानिए और क्या कहा
हम हर थाने में महिला पुलिस को तैनात करेंगे।
पुलिस कभी किसी को जान से मार डालना नहीं चाहती।
खाकी वाले खादी में जाकर कोई ज्यादा कामयाब नहीं होते।
हमने लड़कियो और महिलाओं को खुद जगह जगह जाकर जागरूक किया है।
खाकी वाले खादी में जाकर कोई ज्यादा कामयाब नहीं होते
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो राजनीति में जाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि खाकी वाले खादी में जाकर कोई ज्यादा कामयाब नहीं होते।
सुलखान सिंह ने एडीजी एलओ को सौंपा बेटन और चार्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नारी सुरक्षा सप्ताह ( 4th-10th) के दौरान की गयी कार्यवाही को एक किताब के रूप में संकलित किया गया है। इस किताब को आज सुलखान सिंह द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया गया है।
इस किताब का शीर्षक है 10.5 लाख सशक्त छात्राये