Moradabad News: तहसीलदार ने शत्रु सम्पत्ति की अवैध अतिक्रमण की हुई दीवार को किया ध्वस्त, शिकायत मिलने पर पहुंचे थे मौके पर
Moradabad News: शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। जांच के बाद शत्रु संपत्ति से कब्जा हटवाने गए थे संदीप तिवारी तहसीलदार।;
Moradabad News: मुरादाबाद में बिलारी तहसील के बेलगाम तहसीलदार अवैध अतिक्रमण हटाने गए थे, रस्ते में उन्हें अवैध अतिक्रमण की हुई दीवार ढाते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें तहसीलदार दीवार पर फावड़ा चलते हुए अपशब्दों का स्तेमाल कर रहे थे। उच्च अधिकारी और उच्च पद पर आसीन होते हुए भी इस तरह की भाषा का प्रयोग करना तहसीलदार को शोभनीय नहीं देता।
ये था पूरा मामला
तहसीलदार बिलारी सुदीप तिवारी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए निकले थे। तब ही उन्हें घोषित शत्रु संपत्ति में अवैध अतिक्रमण होते दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने पूछा किसने कराया ये निर्माण.. कोई जवाब न मिलने पर सुदीप तिवारी क्रोधित हो गए और फावड़ा हाथ में उठा लिया। फावड़ा हाथ में लेकर उन्होंने खुद अवैध अतिक्रमण गिराना शुरू कर दिया।
कुछ लोग बताते हे कि शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। जांच के बाद शत्रु संपत्ति से कब्जा हटवाने गए थे संदीप तिवारी तहसीलदार। उन्होंने जब लेबर को बुलाया, तब तक लेबर नहीं आई थी जिसके बाद अपने अधीनस्थों पर नाराज हो कर खुद ही फावड़ा उठा लिया और अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया।
तभी किसी राह गिर ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो वायल हो रहा है ।