Aaj Ka Mausam: यूपी में भीषण ठंड के साथ कोहरे का कहर, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

Aaj Ka Mausam:मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। सोमवार को भी यूपी के अधिकांश जिलों में भीषण ठंड के साथ कोहरा पड़ रहा है।;

Report :  Network
Update:2025-01-13 07:48 IST

up weather update (PicLSocial Media)

Aaj Ka Mausam:उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरा अपना असर दिखा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। सोमवार को भी यूपी के अधिकांश जिलों में भीषण ठंड के साथ कोहरा पड़ रहा है। हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को राहत जरूर मिल रही है। लेकिन शाम होते होते सर्दी अपना असर दिखाने लग रही है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट आया है जिसमें कहा गया है कि सोमवार को पूर्वी यूपी के गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा और सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं पश्चिम यूपी के शामली, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, आगरा, मथुरा, बागपत, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी घना से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, फतेहपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया में भी सोमवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव,, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

यूपी में 14 जनवरी यानी मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जनवरी से प्रदेश में मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताया है। इस बीच घने कोहरा भी छाए रहने की संभावना है। 17 जनवरी से यूपी में मौसम साफ होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News