लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट पूरी तरह असत्य और आधारहीन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा फेसबुक से संपर्क किए जाने के बाद उक्त पोस्ट को हटा दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट से की गई उक्त पोस्ट पर राज्य सरकार द्वारा अत्यंत गंभीर रुख अपनाया गया। प्रकरण की छानबीन में पता चला कि उक्त पोस्ट असम राज्य से पोस्ट हुई थी, जिस पर वहां की पुलिस से तत्काल संपर्क कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा की गई।
असम के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया गया है कि पनबजार में अज्ञात तत्वों के विरुद्ध समाज में कटुता और वैमनस्य बढ़ाने के लिए आईपीसी की धारा 153(ए) के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।