Rahul Gandhi Disqualified: राहुल पर जमकर बरसे CM योगी, कहा- संसदीय मर्यादा को रखा था ताक पर, कांग्रेस मांगे माफ़ी

Rahul Gandhi Disqualified: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया, कि 'गरीब, दलित, वंचित या पिछड़ा वर्ग से कोई बेटा यदि देश के शीर्ष पद पर पहुंचता है तो कांग्रेस और उसके नेताओं को ये बात नहीं सुहाता है।'

Update:2023-03-24 23:42 IST
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Social Media)

Rahul Gandhi News: यूपी सीएम योगी योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार (24 मार्च) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा ,सीएम योगी ने कहा, 'विपक्षी पार्टी को गरीबों, दलितों और पिछड़ों के अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।' मुख्यमंत्री ने ये बातें वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए शुक्रवार को 1,780 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी के बाद योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें वो राहुल गांधी पर जमकर बरसे।

CM योगी- कांग्रेस को देश से माफ़ी मांगना चहिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश ने देखा है कि किस तरह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने संसदीय मर्यादा को ताक पर रख दलित, गरीब, पिछड़े और वंचितों के खिलाफ बयान दिए। जब अदालत की ओर से इस मुद्दे पर 'खरी-खोटी' सुनाई गई तो कांग्रेस नेता कोर्ट की अवमानना करने पर उतारू हो गए।' सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस को गरीबों, दलितों और पिछड़ों के अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।'

'कांग्रेस ने हमेशा बांटने की राजनीति की'
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके। उन्होंने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस ने हमेशा से ही देश को बांटने की राजनीति की। अपने राजनीतिक फायदे के लिए 'नक्सलवाद' और आतंकवाद को बढ़ावा दिया।'

जब देश से बाहर जाते हैं तब भारत को ही कटघरे में...

वहीं, राजधानी लखनऊ में जारी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार विकास कार्यों की चर्चा करते हुए अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, 'भारत की प्रगति पर जहां एक तरफ दुनिया गौरवान्वित है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी कई पीढ़ियों को यूपी ने नेतृत्व करने का मौका दिया। लेकिन, वो जब प्रदेश से बाहर जाते हैं तो प्रदेश की और जब देश से बाहर जाते हैं तब भारत को ही कटघरे में खड़ा करते थे।'

Tags:    

Similar News