योगी आदित्यनाथ का समर्थक 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, बोला- महंत को बनाओ UP का CM

प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद सबकी निगाहें नए सीएम पर तिकी हुई हैं।समर्थक अपने अपने विधायक को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच गोंडा जिले

Update:2017-03-16 15:43 IST

गोंडा: प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद सबकी निगाहें नए सीएम पर टिकी हुई हैं। समर्थक अपने अपने विधायक को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज गोंडा रोड पर गुरूवार (16 मार्च) को एक युवक गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को सूबे का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर सौ फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया।

क्या है पूरा मामला?

-तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज गोंडा रोड पर दोपहर के वक्त एक अनोखा नजारा देखने को मिला।

-एक युवक गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को सूबे का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर सौ फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया है।

-टावर पर चढ़े युवक प्रिंस कुमार सिंह की मांग है कि जब तक योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नही बनाया जाएगा और वे शपथ नहीं ले लेंगे तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारने के लिए टावर पर चढ़ने की कोशिश की तो युवक ने कूदने की धमकी दे दी। जिस पर पुलिस नीचे उतर आई है।

ये भी पढ़ें ... योगी आदित्यनाथ को CM घोषित करने के लिए शिव राष्ट्रसेना ने किया हवन, कहा- उन्होंने साबित की है योग्यता

टावर के गार्ड पन्नालाल ने बताया कि युवक 11 बजे उसके पास आया और पूड़ी सब्जी लाने के लिए पैसे दिए। उधर गार्ड बाजार गया और यूवक टावर पर चढ़ गया। उसके परिवार वालों को भी बुलाया गया है। युवक टावर से नीचे खड़े साथी को फोन करके अपनी बातें बता रहा था। खबर भेजे जाने तक युवक का टावर पर धमाल जारी है। भारी संख्या में लोग मौके पर जुटे हैं।

Similar News