Yogi Government 2.0 LIVE: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिया विपक्ष के दुष्प्रचार के बाद भी जनता ने दिया अपना समर्थन। उन्होंने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में सुशासन और सुरक्षा का माहौल बनाया।योगी ने कहा कि यूपी में हर योजना जनता के लिए समर्पित हैः। उन्होंने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा कि समर्थन देने के लिए पूरी पार्टी का आभारी हूँ।इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया कहा। कल शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, 12 राज्यों के CM होंगे शामिल। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); योगी आदित्यनाथ थोड़ी ही देर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बधाई देते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहफोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठीफोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठीयोगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शुक्रवार को शपथ लेंगे। राजधानी के गोमती नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यह ऐतिहासिक समारोह होगा। जिसके लिए तैयारियों का अंतिम दौर जारी है। बुधवार को स्टेडियम में शासन के बड़े अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में शपथग्रहण का अभ्यास भी किया। साथ ही, स्टेडियम में हो रही तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा।गोरक्षपीठाधीश्वर के दूसरे शपथग्रहण को भव्य, अद्भुत, अकल्पनीय व ऐतिहासिक बनाने के लिए, छोटी से छोटी चीजों का ख़्याल रखा जा रहा है। इसके मद्देनजर, प्रदेश सरकार के बड़े नौकरशाहों से लेकर भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी भी जुटी हुई है।गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी दफ़्तर पहुंचे, सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा भी उनके साथ मौजूद, पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद लोकभवन पहुंचेगे।फोटो-सोशल मीडिया