Ayodhya News: हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस और व्यापारी में झड़प, दुकानदार का फटा सिर

Ayodhya News: हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस और प्रसाद व्यापारियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने मंदिर के पास प्रसाद बेच रहे दुकानदार अजय कुमार गुप्ता की पिटाई कर दी, जिससे उनका सिर फट गया।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-07 15:40 IST

Police-businessman clash outside Hanumangarhi, shopkeeper injured (Photo: Social Media)

Ayodhya News: हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस और प्रसाद व्यापारियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने मंदिर के पास प्रसाद बेच रहे दुकानदार अजय कुमार गुप्ता की पिटाई कर दी, जिससे उनका सिर फट गया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ थी, जिससे लंबी लाइन लग गई थी। आसपास के दुकानदार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद और पानी बेच रहे थे। पुलिस ने उन्हें यह काम बंद करने को कहा, जिसके बाद व्यापारी और पुलिस के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार अजय कुमार गुप्ता को पीटना शुरू कर दिया।

व्यापारी धरने पर बैठे

पुलिस के खिलाफ नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि दुकानदार अजय कुमार गुप्ता की पिटाई सीओ आशुतोष तिवारी ने की। मामले की जानकारी मिलने पर अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाने की कोशिश की।

Tags:    

Similar News