Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर में CM योगी की हुंकार, सपा पर जमकर किया जुबानी वार
Milkipur By Election 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां सपा पर जमकर हमला किया।;
Lucknow News Today Yogi Government Rejuvenated 15 Hostels in 8 Districts
CM Yogi in Milkipur: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर पहुंच गया है। भाजपा तीन चुनावों में यहां हार का सामना कर चुकी है। वहीं हर बार भाजपा को सपा ने ही मात दी है। ऐसे में मिल्कीपुर उपचुनाव भाजपा और सपा की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। चुनावी मैदान में फतह करने को इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जंग में उतर चुके हैं।
इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां सपा पर जमकर हमला किया। वहीं सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के कार्यो के चलते अयोध्या धाम दिव्य एवं भव्य स्वरूप ले रहा है।
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या के सौंदर्यीकरण के कार्यो सपा विरोध करती है। लेकिन आज देश-दुनिया अयोध्या को नमन कर रही है। मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील की। साथ ही उन्होंने पहले मतदान-फिर जलपान का नारा भी दोहराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले 24 जनवरी को मिल्कीपुर में जनसभा की थी।
अयोध्या में दलित युवती के शव मिलने पर बड़ा दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि युवती के हत्या की घटना में भी सपा का ही कोई आदमी शामिल होगा। दलित बेटी की निर्मम हत्या पर अयोध्या के सांसद नौटंकी कर रहे हैं। इस घटना में भी उनका ही कोई न कोई आदमी शामिल जरूर होगा।
सीएम योगी ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि सपा को गुंडे और माफियाओं से बेहद लगाव है। जब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदला गया तब सपा ने इसका विरोध किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ का विरोध करते रहे हैं। इसके बाद भी अब तक 34 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच चुके हैं और पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का महाकुंभ में तांता लगा हुआ है। इतने बड़े आयोजन से सपा को काफी पीड़ा हो रही है।