‘कुत्ता और कुत्ते की पूंछ’ कह अपमानित किया.. सांसद अवधेश प्रसाद के बयान से मचा भूचाल

MP Awadhesh Prasad: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मिल्कीपुर जनसभा में संबोधन से पहले अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद मंच पर एक बार फिर भावुक हो गये।;

Update:2025-02-03 17:12 IST

mp awadesh  prasad

MP Awadhesh Prasad: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक जनसभा में अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। मिल्कीपुर में एक जनसभा में सांसद अवधेश प्रसाद ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में दावा किया उनकी जीत के बाद अयोध्या को लेकर विपक्ष की ओर से विवादित बातें कहीं गयीं। सांसद ने कहा कि उनकी जीत के बाद विपक्ष ने तंज कसे।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी अयोध्या में जीत के बाद भाजपा सरकार के मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने उन्हें अपमानित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने एक दलित के सांसद बनने पर अयोध्या की गरिमा को कमतर बताया। साथ ही अयोध्या के सांसद को कुत्ता और कुत्ते की पूंछ तक कहकर अपमानित किया गया।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इसे पूरे दलित समाज का अपमान बताया। साथ ही बीते दिनों अयोध्या में दलित युवती की रेप और हत्या के मामले को सपा से जोड़ने के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सांसद ने कहा कि बेटी के निर्दयता के साथ हत्या करने पर मेरे भावुक होने को उन्होंने नौटंकी बताया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मिल्कीपुर जनसभा में संबोधन से पहले अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद मंच पर एक बार फिर भावुक हो गये। उन्होंने अयोध्या में दलित युवती की रेप और फिर उसकी निर्दयता से की गयी हत्या के मामले पर कहा कि हमारी बेटी के साथ जो कुछ हुआ, उसका विचार करते ही कलेजा फट जाता है। ये अमर्यादित घटना मर्यादा पुर्षोत्तम की नगरी अयोध्या में हुई। यह देश सीता और सावित्री का देश है। हमारा चुनाव जीतना भाजपा को पच नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव उस समय हो रहा है जब बाबा साहेब का अपमान हुआ है। भारतीय संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News