Milkipur By-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश करेंगे जनसभा, घर-घर पहुंचेंगे भाजपा मंत्री-विधायक
Milkipur By-Election: मिल्कीपुर सीट पर कई सालों से सपा का कब्जा रहा है। वहीं साल 2024 में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा जैसे बड़े आयोजन के बाद भी भारतीय जनता पार्टी यहां लोकसभा चुनाव हार गयी।;
Milkipur By-Election 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव का प्रचार सोमवार शाम को थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी मिल्कीपुर में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। योगी सरकार के आठ मंत्री और 40 विधायक घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील जनता से करेंगे।
मंत्रियों में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी सोमवार को मिल्कीपुर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वह मिल्कीपुर में पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे। मिल्कीपुर सीट पर कई सालों से सपा का कब्जा रहा है।
वहीं साल 2024 में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा जैसे बड़े आयोजन के बाद भी भारतीय जनता पार्टी यहां लोकसभा चुनाव हार गयी। अवधेश प्रसाद ने भाजपा उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी। अवधेश प्रसाद के अयोध्या सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर सीट रिक्त हो गयी थी। ऐसे में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक देना चाहते हैं। मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवार के चंद्रभानु पासवान और सपा प्रत्याशी के अजित प्रसाद दोनों ही युवा हैं। दोनों ही काफी लंबे समय से मिल्कीपुर में सक्रिय रहे हैं।