मिल्कीपुर में भाजपा की जमानत नहीं बचेगी..., वोटिंग के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

Milkipur By Poll: सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब होने की घटनाएं हुईं। सपा के बूथ एजेंटों को भगाया जा रहा है और कई स्थानों पर तो फर्जी मतदान हुआ है।;

Update:2025-02-05 14:06 IST

MP Awadhesh Prasad

Milkipur By Poll: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा जमानत भी नहीं बचा पाएगी। मिल्कीपुर में हो रहा चुनाव जनता और योगी सरकार के बीच है।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी को जनता पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। वह अफसरों के सहारे दबाव डालकर चुनाव जीतने की फिराक में हैं। लेकिन यहां ये सारे हथकंडे काम नहीं आने वाले हैं।

सपा के बूथ एजेंटों को भगाया गया

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब होने की घटनाएं हुईं। सपा के बूथ एजेंटों को भगाया जा रहा है और कई स्थानों पर तो फर्जी मतदान हुआ है। सांसद ने बूथ नंबर 412 पर मिल्कीपुर के एसडीएम द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने धमकी देते हुए यहां तक कहा कि यहां से तुरंत भाग जाओ। वरना जिस तरह तुम्हारा सांसद रो रहा था। चुनाव के बाद तुम्हें भी उसी तरह से रोना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अयोध्या में एक दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या हो गयी थी। इस मामले को पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद अत्यधिक भावुक हो गये थे और फफक-फफक कर रो पड़े थे। सांसद अवधेश प्रसाद के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उन्होंने इस घटना को जघन्य अपराध बताते हुए दुःख जताया था। साथ ही इस घटना को अमानवीय व्यवहार करार दिया था। अयोध्या में दलित युवती से रेप और हत्या के मामले को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार का घेराव भी किया था।

Tags:    

Similar News