योगी सरकार ने किया 9 IAS अधिकारियों का तबादला, मुरादाबाद के कमिश्नर बने यशवंत राव

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार यशवंत राव को मुरादाबाद के कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा सरकार ने विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी प्रीति शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा सचिव बनाया है।

Update: 2019-01-03 09:35 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार यशवंत राव को मुरादाबाद के कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा सरकार ने विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी प्रीति शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा सचिव बनाया है।

यह भी पढ़ें.....पाकिस्तान: नवाज शरीफ को नहीं मिलेगी सहायक की सुविधा, खुद साफ करना होगा बैरक

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनीता भटनागर जैन को अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन नियुक्त किया गया है, तो वहीं प्रशांत त्रिवेदी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं आयुष को प्रमुख सचिव आयुष के प्रभार से मुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें.....नरेंद्र मोदी के डुप्लीकेट अभिनंदन पाठक कांग्रेस के समर्थन के लिए साइकिल से जाएंगे अमेठी

इनके अलावा सरकार ने जयंत नर्लिकर अपर निदेशक प्रशासन एसजीपीजीआई को सचिव आयुष विभाग नियुक्त किया है, जबकि सी. इंदुमती अपर गन्ना आयुक्त को विशेष सचिव महिला कल्याण बनाया है। महेंद्र कुमार विशेष सचिव नगर विकास से सचिव पंचायती राज पद पर नियुक्त किए गए हैं।

अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव ग्राम विकास विभाग विशेष कार्य अधिकारी नोएडा एवं आयुक्त ग्राम विकास एवं परियोजना निदेशक समुदाय परियोजना को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव पंचायती राज का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें.....सुनील बंसल ने कार्यकताओं दिए जीत के मंत्र, कहा- यूपी में बीजेपी का 75 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य

वहीं अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को प्रमुख सचिव पंचायतीराज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनके अलावा राजेंद्र कुमार तिवारी अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है।

Tags:    

Similar News