योगी सरकार ने 6 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें मनीषा त्रिघटिया को राजस्व परिषद का नया आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। आशीष कुमार प्रयागराज के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं।;

Update:2020-01-25 22:07 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें मनीषा त्रिघटिया को राजस्व परिषद का नया आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। आशीष कुमार प्रयागराज के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं।

देखें लिस्ट...

रजनीश गुप्ता- आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद-सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ।

मनीषा त्रिघाटिया- सचिव बेसिक शिक्षा-आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद।

नीना शर्मा- सचिव नियोजन-सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास।

सुरेंद्र राम- विशेष सचिव ग्राम्य विकास-विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन।

प्रेम रंजन सिंह- सीडीओ प्रयागराज-विशेष सचिव सिंचाई।

आशीष कुमार- अपर आयुक्त आगरा मंडल-सीडीओ प्रयागराज।

Tags:    

Similar News