Meerut Crime News: युवक ने मामूली विवाद में पत्नी को बेरहमी से मार डाला, थाने पहुंचकर किया सरेंडर
Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के खरखौदा कस्बे में एक युवक ने सुबह मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी को धारदार से गला रेत (slit death) कर मौत के घाट उतार दिया।;
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के खरखौदा कस्बे (Kharkhoda Town) में एक युवक ने सुबह मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी को धारदार से गला रेत (slit death) कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी पति ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस (UP Police) ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पत्नी पूनम (28) आठ माह की गर्भवती भी थी। पूनम के दो बच्चे बबलू (5) व बेटी रूबी (3) भी हत्या के समय मौके पर ही थी।
जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर हुई इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हमलावर युवक का नाम विनोद कुमार (35) है। हमलावर युवक विनोद कुमार मां जय देवी पत्नी पूनम और दो बच्चे बबलू 6 वर्ष और बेटी वंदना चार वर्ष के साथ खरखौदा कस्बे के तिहाई मोहल्ले में रह रहा था। बताया जाता है कि कुछ दिनों से विनोद कुमार का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
हमलावर पर खून सवार था
आज सुबह विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपनी पत्नी पूनम पर दरांती से हमला कर दिया। हमलावर द्वारा पत्नी की गर्दन, हाथ व सिर पर व शरीर के अन्य हिस्सों पर तब तक वार किये गये जब तक कि उसकी मौत नही हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि घटना के समय मौके पर मौजूद हमलावर के चचेरे भाई ने उसे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन हमलावर पर तो मानों खून सवार था। उसने उसे घक्का देकर अलग कर दिया।
आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी (खरखौदा) आरएन सिंह ने बताया कि आरोपी हमलावर के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। हमलावर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस फॉरेंसिक (police forensics team) टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।