शाहजहांपुर: युवक ने नदी में लगाई छलांग, डायल 100 का जवान बना 'भगवान'
वहीं आसपास मौजूद लोगो की माने मे सिपाही जब नदी मे कूदा था तब ऐसा लगा कि कोई फिल्म देख रहे हैं। देखते ही देखते सिपाही नदी मे डूबे युवक को बाहर निकालकर ले आया। तब सभी लोगो ने सिपाही की पीठ थपथपा कर उसके शाबाशी दी।
शाहजहांपुर: यहां आज युवक ने घरेलू कलह के चलते नदी मे कूदकर जान देने की कोशिश की। लेकिन समय रहते डायल 100 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुचकर नदी मे छलांग लगा दी।
नदी मे डूबे युवक को सिपाही सकुशल नदी से निकाल लाया। उसके बाद मौके पर मौजूद लोगो ने सिपाही की काफी प्रशंसा की। और सभी लोग उस सिपाही की पीठ थपथपाते नही थक रहे थे।
ये भी पढ़ें— यूनाइटेड बेयरवेज कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक
दरअसल थाना आरसी मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी निवासी पुनीत ने घरेलू कलह के चलते नदी मे छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगो ने देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। तभी समय रहते डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुच गई। उसके बाद देखचे ही देखते डायल 100 गाड़ी नंबर 1351 पर तैनात सिपाही विपिन शर्मा ने नदी मे छलांग लगा दी।
जब सिपाही ने नदी मे छलांग लगाई उस वक्त बिलकुल फिल्मी सीन था। सिपाही की सक्रियता और जज्बे के चलते पुनीत की जान बचा ली गई। सिपाही ने नदी मे कूदे युवक को बचाकर सही सलामत नदी से बाहर निकाल लिया। उसके बाद युवक को थाने ले गए। जहां उसके परिजनों को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें— हाईकोर्ट में कांग्रेस के 72 हजार देने के चुनावी वादे के खिलाफ टली सुनवाई
वहीं आसपास मौजूद लोगो की माने मे सिपाही जब नदी मे कूदा था तब ऐसा लगा कि कोई फिल्म देख रहे हैं। देखते ही देखते सिपाही नदी मे डूबे युवक को बाहर निकालकर ले आया। तब सभी लोगो ने सिपाही की पीठ थपथपा कर उसके शाबाशी दी।