Zila Panchayat Adhyaksh Election: अम्बेडकरनगर में शांति पूर्ण तरीके से संम्पन्न हुआ मतदान, प्रशासन की सख्ती से स्थानीय लोग परेशान
अम्बेडकरनगर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव काफी शातिं पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।;
Zila Panchayat Adhyaksh Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अम्बेडकरनगर ( Ambedkar Nagar) जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव काफी शातिं पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। मतदान के निर्धारित समय तीन बेज के पूर्व ही जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान कर दिया। जिला पंचायत चुनाव में विपक्ष की निष्क्रिया के चलते प्रशासन ने भी राहत ली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के दौरान सपा के नेता अपने पार्टी के जिला कार्यालय तक ही सीमित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संम्पन्न हुआ
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से समाप्त हुआ। अम्बेडकरनगर के सभी 41 जिला पंचायत सदस्यों ने तीन बजे के पहले ही मतदान कर दिया। अम्बेडकरनगर में विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की निष्क्रियता के चलते जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान सपा के नेता और कार्यकर्ता अपने पार्टी के जिला कार्यालय तक ही सीमित रहे। जिला प्रशासन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को देखते हुए कलेक्ट्रेट के पास टांड़ा मार्ग पर आवागमन को रोक गया था। लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के कुछ नेताओं कि गाड़ियां आराम से टांडा मार्ग पर इधर से उधर फर्राटे भरती रही।
मतदान के दौरान बीजेपी कार्यालय में रही गहमा गहमी
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यालय में जबरदस्त गहमा गहमी रही। तो वहीं सपा के कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। बीजेपी के नेता पार्टी के जिला कार्यालय में परिणाम की प्रतीक्षा में लगे रहे। श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला के संगठन प्रभारी दद्दन मिश्रा भी अबेंडकरनगर में ही मौजुद रहे।
जिला प्रशासन की सख्ती स्थानीय लोगों को हुई परेशानी
अम्बेडकरनगर के जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के आसपास काफी सख्ती बरती। कलेक्ट्रेट के आसपास रहने वाले लोगों को भी आने जाने से रोका जाता रहा जिससे कई बार विवाद की स्थिति उतपन्न हुई। हालांकि सीओ टांडा को कलेक्ट्रेट पर तैनात किया गया था जिसके बाद सीओ की कार्यप्रणाली से लोग काफी नाराज दिखें।