Zila Panchayat Election UP 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार बीजेपी का कब्जा

बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर आजादी के लगभग 70 साल बाद पहली बार बीजेपी ने कब्जा जमाया है।;

Report :  Amril Lal
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-03 16:49 IST

बीजेपी प्रत्याशी संजय चौधरी चुने गए जिला पंचायत अध्यक्ष (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Zila Panchayat Election UP 2021: बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर आजादी के लगभग 70 साल बाद पहली बार बीजेपी ने कब्जा जमाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार संजय चौधरी ने जीत का परचम लहराया है। बस्ती के इतिहास में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने में बीजेपी को सफलता मिली है। बीजेपी उम्मीदवार संजय चौधरी ने सपा उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी को 39 मतों से पराजित किया है। कुल 43 मत में से कुल 4 मत सपा उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी को मिला और 38 मत बीजेपी के संजय चौधरी को मिला।

मतगणना परिणाम की घोषणा होते ही, भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। अबीर और गुलाल की हुई बरसात वही कोरोना कोरोना प्रोटोकाल ध्वस्त हो गया। जीत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि जिले के प्रथम नागरिक का फर्ज निभाउंगा। पूरे जिले में विकास की गंगा बहेगी गांव-गांव सड़कें पुल का जाल बिछाएंगे। बता दें कि संजय चौधरी बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। वह दो बार जिला सहकारी बैंक बस्ती के चेयरमैन भी रह चुके हैं। साथ ही 2008 में विधानसभा रामनगर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे, लेकिन सफल हाथ नहीं लगी।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में रुधौली विधानसभा से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन इनको टिकट नहीं मिला था। वहीं बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने कहा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि बीजेपी का कार्यकर्ता आज जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अपना परचम लहराया है। यह जीत बस्ती जनपद की जनता की जीत है और बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा की यह जीत जनता की जीत है।

Tags:    

Similar News