Zila Panchayat Election UP 2021: विपक्षी दलों ने छोड़ा मैदान, भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी घनश्याम मिश्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Report :  Tej Pratap Singh
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update: 2021-06-26 13:16 GMT

बीजेपी समर्थित प्रत्याशी घनश्याम मिश्रा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Zila Panchayat Election UP 2021: गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी घनश्याम मिश्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी समेत किसी विपक्षी दल की मरफ से कोई प्रत्याशी न उतारे जाने की स्थिति में उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

जिले में कुल 65 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जिनमें निर्दलीय समेत सभी दलों के सदस्य शामिल हैं। भाजपा समेत सभी दलों द्वारा अपनी संख्या सबसे ज्यादा होने का दावा भी किया जा रहा था, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में शनिवार को मात्र भाजपा के ही प्रत्याशी घनश्याम मिश्रा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इससे स्पष्ट है कि सपा समेत सभी अन्य विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को वाकऒवर दे दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि जिले की अति महत्वपूर्ण कुर्सी जिसके लिए हमेशा जिले के नेताओं में होड़ लगी रहती थी आज उसी कुर्सी के लिए केवल सत्तारूढ़ दल द्वारा ही नामांकन प्रस्तुत किया गया। इसे सत्तारूढ़ पार्टी का खौफ कहें या आपसी साठगांठ। जो भी हो सपा हो कांग्रेसी या अन्य दलों द्वारा मैदान में किसी प्रत्याशी को ना उतारे जाने से उनकी भूमिका संदेहास्पद मानी जा रही है, जिसे लेकर जिले के लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

ऐसी स्थिति में यह भी चर्चा हो रही है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों की क्या स्थिति होगी। क्या इसी तरीके से तब भी मैदान छोड़ देंगे या विपक्षी दल अपने प्रत्याशियों को उतारकर किस्मत आजमाने का प्रयास करेंगे। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी घनश्याम मिश्रा के समर्थन में उनका नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह, विधायक बावन सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायन तिवारी, विधायक प्रेम नारायण पांडे, प्रभात वर्मा, मुन्ना द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस, गुड्डू सिंह मसौलिया, अशोक सिंह, सीपी सिंह सहित जिले के कई भाजपा नेता वह जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News