गोरखपुर जैसे आगरा मेडिकल कॉलेज की भी हालात, बंद हो सकती है ऑक्सीजन की सप्लाई
आगरा: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 48 मासूम बच्चों की ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से हुई मौत के बाद अब आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के यही हालात है। जिले के एस एन मेडिकल कॉलेज में उधारी पर ही ऑक्सीजन की सप्लाई चल रही है। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का 3 महीने का आखिरी 37 लाख रुपया एस एन मेडिकल कॉलेज पर बकाया है। भुगतान के लिए कंपनी कई बार कॉलेज प्रशासन से मांग कर चुकी है लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा।
दरअसल, एस एन मेडिकल कॉलेज में रोजाना करीब डेढ़ सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ती है। इमरजेंसी, मेडिसिन विभाग, टीवी रोग विभाग, बाल रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, सर्जरी रोग विभाग, कैंसर रोग विभाग में ऑक्सीजन की लगातार जरुरत रहती है और प्रतिदिन 120 से 140 मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जाते हैं। महीने में 12 से 15 लाख रुपए की ऑक्सीजन की खपत हो जाती है। वहीँ ऐसे में पिछले 3 महीने से ऑक्सीजन के बिलों का भुगतान नहीं हो पाया है। बजट न होने से एस एन मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय सेवाएं प्रभावित हो रही है। सरकार भी बजट जारी करने में हिचक रही है।
कॉलेज प्रशासन ने मार्च में 10 करोड रुपए का बजट मांगा था, इसमें दवाएं ऑक्सीजन और केमिकल की खरीद की जानी थी, लेकिन सरकार ने 10 करोड़ की डीमांड के बदले सिर्फ 1 करोड़ ही बजट जारी किया गया है। जब इस बारे में कोलेज प्रसाशन से बात की गई तो एस एन की प्रिंसिपल सरोज सिंह ने बताया की कंपनी के बिल अटके हुए हैं यह बात सही है, इसके भुगतान को शासन से बजट की मांग की गई है अभी उधार पर ही ऑक्सीजन की सप्लाई आ रही है।