Banda जिला अस्पताल में चल रहा खेल, सीएमओ ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

आरोप है कि सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक लोग अल्ट्रासाउंड के इंतजार में बैठे रहते हैं जबकि ₹100 देने वाले लोगों का तुरंत अल्ट्रासाउंड कर दिया जाता है।

Report :  Anwar Raza
Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update: 2022-05-09 14:47 GMT

योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की व्यवस्था पर स्वास्थ विभाग के कर्मचारी ही पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बांदा जिला अस्पताल में सामने आया है। यहां अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अवैध पैसे की वसूली की शिकायत आयी है। यह आरोप अल्ट्रासाउंड करवाने वाले मरीजों ने लगाया है।

आरोप है कि सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक लोग अल्ट्रासाउंड के इंतजार में बैठे रहते हैं जबकि ₹100 देने वाले लोगों का तुरंत अल्ट्रासाउंड कर दिया जाता है। आपको बता दें कि पहले भी जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड वार्ड के कर्मचारियों पर पैसे लेने का आरोप लग चुका है ।

संबंधित शिकायत पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन मिश्रा प्रथम दृष्ट्या आरोप निराधार बताए हैं। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि संबंधित आरोपों की जांच होगी और कर्मचारियों के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News