Banda News Overloading अब योगी सरकार के निशाने पर, नहीं बचेंगे सड़कों को तोड़ने वाले
प्रशासन ने अभियान शुरू किया तो सड़क पर उतरे सैकड़ों ओवर लोड अवैध वाहनों के चक्के जहां के तहां थम गए फिर भी प्रशासन की त्वरित कार्रवाई में एडीएम ने 11 ओवरलोड वाहनों को दबोच लिया।;
योगी आदित्यनाथ सरकार के तेवर इस बार पहले से अधिक तीखे हैं। माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के बाद अब करोड़ों रुपये खर्च कर बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों को नुकसान पहुंचा रही अवैध ओवरलोडिंग पर प्रशासन के निशाने पर है। ऐसे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की बांदा में शुरुआत हुई जिसमें मौके पर एडीएम, एसडीएम, खनिज अधिकारी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने देर रात अभियान शुरू किया तो सड़क पर उतरे सैकड़ों ओवर लोड अवैध वाहनों के चक्के जहां के तहां थम गए फिर भी प्रशासन की त्वरित कार्रवाई में एडीएम ने 11 ओवरलोड वाहनों को दबोच लिया।