Mathura Video Viral: ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय', रेलवे ट्रैक पर फसी महिला के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, सूझबूझ से बची जान
Mathura Video Viral: दरअसल, यह पूरा मामला मथुरा जंक्शन का है, जहां सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे प्लेटफार्म संख्या 1 पर एक मालगाड़ी आगरा की तरफ जाने के लिए खड़ी हुई थी।;
Mathura Video Viral: रेलवे ट्रैक पर रफ्तार भरती ट्रेनों की वजह कई बार ट्रैक पार करने के दौरान कई लोग अपनी जान गवां देते हैं। वहीं, इन सबके बीच यूपी के मथुरा जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय' की कहावत को सार्थक कर दिया। दरअसल, एक महिला रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश कर रही थी। महिला के ट्रैक पार करने से पहले ही ट्रेन ने चलना शुरू कर दिया। एक तरफ इस दृश्य को देखकर लोगों की चीखें निकलने लगीं तो वहीं दूसरी ओर आसपास के लोगों के साथ साथ उस महिला ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई।
रेलवे ट्रैक पर पहुंचते ही मालगाड़ी ने भरी रफ्तार, ट्रेन के नीचे फँसी महिला
दरअसल, यह पूरा मामला मथुरा जंक्शन का है, जहां सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे प्लेटफार्म संख्या 1 पर एक मालगाड़ी आगरा की तरफ जाने के लिए खड़ी हुई थी। इसी बीच स्टेशन के पार्सल कार्यालय के सामने से दो महिलाएं प्लेटफार्म संख्या 2 से प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर आने के लिए खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलने की कोशिश करने लगीं।
दोनों महिलाओं में से एक महिला जैसे ही खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसी कि अचानक मालगाड़ी ने चलना शुरू कर दिया और इससे महिला मालगाड़ी के नीचे ही फंस गई।
स्टेशन पर मची चीख पुकार, सुझबूझ से बची महिला की जान
ट्रेन जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही थी, स्टेशन पर खड़े लोगों की चीखें निकलना शुरू हो गईं। प्लेटफार्म पर खड़े यात्री व अन्य लोग मालगाड़ी के नीचे फंसी महिला की जान बचाने के लिए लगातार चीखते रहे ताकि मालगाड़ी आगे न बढ़े लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए महिला से पटरी के बीच लेट जाने और हिलने डुलने के लिए मना कर दिया। लोगों की चीखों को सुनकर मालगाड़ी तो नहीं रुकी लेकिन महिला ने इतनी बुरी स्थिति में होने के बावजूद बिना घबराए लोगों की बात सुनी और बिना हिले डुले पटरी के बीच ही लेटी रही। देखते ही देखते बिना महिला को नुकसान पहुंचे मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद महिला और प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों के जान में जान आई।
लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा कर लगाए जयकारे
मौत के मुँह से सुरक्षित बाहर आने के इस दृश्य को देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग इसे चमत्कार मानते हुए ईश्वर का धन्यवाद करने लगे और जयकारों की गूंज पूरे प्लेटफॉर्म पर सुनाई देने लगी। अपनी जान बचाकर पटरियों से उठी महिला डरी सहमी हालत में वहां एक क्षण भी नहीं रुकी और दूसरी महिला के साथ मौके से चली गई।