Mathura News: मूक बधिर दिव्यांगजनों की प्रतिभा को निखारने के लिए संकल्प 2024 ब्रेक द बैरियर प्रतियोगिता मथुरा में

Mathura News: दिव्यांगजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और मानव संकल्प वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान से संपन्न हो रही तीन दिवसीय ब्रेक द बैरियर प्रतियोगिता में तीसरे दिन प्रतिभागियों ने हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, चेस, कैरम,रनिंग,खो खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, और रस्सी खींच आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।;

Report :  Mathura Bharti
Update:2025-01-19 15:35 IST

Mathura News (Social Media)

Mathura News: मथुरा में मूक बाघिर दिव्यांग जनों की प्रतिभा को निखारने के लिए दिव्यांगजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और मानव संकल्प वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान से संपन्न हो रही तीन दिवसीय ब्रेक द बैरियर प्रतियोगिता में तीसरे दिन प्रतिभागियों ने हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, चेस, कैरम,रनिंग,खो खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, और रस्सी खींच आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मलखंभ का विधिविधान से पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया । संकल्प 2024 ब्रेक द बैरियर में दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रतिभा ने लोहा मनवाया और आकर्षक प्रदर्शन देख लोग दंग रह गए।

बीएससी कालेज में आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन बीएससी कॉलेज मथुरा में मानव संकल्प वेलफेयर सोसाइटी और दिव्यांगजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुए खेलो में विजेताओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड ,सिल्वर और ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रस्तुति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मानव संकल्प वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष मार्शल आर्ट खिलाड़ी रही गीतांजलि शर्मा ने कहा की 2020 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरी मुलाकात हुई थी और 2023 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई थी जिसमें दिव्यांगों को आगे लाने के लिए प्रयास के लिए शुरुआत हुई थी । उन्होंने बताया कि pm cm की प्रेरणा से दिव्यांग जनों के लिए एक इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट है जिसका अलीगढ़ में भूमि पूजन भी हो चुका है इसमें हेल्थ के साथ साथ दिव्यांगजनों के लिए जो प्रयास शुरू हुए हे वह बंद ना हो और दिव्यांगों को आगे लाने के लिए उनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा ताकि वह भी मुख्य धारा के खिलाड़ियों की तरह देश का प्रतिनिधित्व कर सके प्रयास होगा ।

गीतांजलि शर्मा ने कहा

गीतांजलि शर्मा ने बताया कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं उस समय पर पर्याप्त साधन नहीं हुआ करते थे मैंने तभी संकल्प लिया मैं 2003 में मानव संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की और लगातार जब से में इस मुहिम को चलती आ रही हूं और भगवान के आशीर्वाद से सफल भी हो रही हूं इस मुहिम में योगी आदित्यनाथ और मोदी जी का पूरा सहयोग है या मुहिम लगातार चलती रहेगी आज दिव्यांगजनों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं जैसे हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, चेस, कैरम बोर्ड, खो - खो,रनिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, और रस्सी खींच में भाग लिया है, प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल दिए गए और अन्य प्रतिभाग़ करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रस्तुति पत्र प्रदान किया जाएगा ।

ललित मोहन शर्मा बोले

उधर BSA कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई प्रतियोगिता के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ललित मोहन शर्मा ने कहा कि यू पी सरकार और मानव संकल्प वेलफेयर सोसायटी का यह प्रयास सराहनीय है और मोदी और योगी जी जिस तरह से दिव्यांग के उत्थान के लिए प्रयासरत है उसमें यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा के हमारे द्वारा इस तरह की कार्यक्रम लगातार किए जाते हैं, हम हर संभव कोशिश करते हैं कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मायूसी ना रहे, गीतांजलि शर्मा द्वारा जो एक कार्यक्रम किया गया है बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है, और मुझे दिव्यांग बच्चों के बीच आकर बड़ी खुशी मिलती है।

Tags:    

Similar News