Mathura News: थार सवार दबंगों ने की दनादन फायरिंग, सगाई समारोह में आए चालक की मौत, एक अन्य घायल
Mathura Crime News: वृंदावन के श्याम कुटी इलाके के रजवाड़ा फार्म हाउस में एक सगाई समारोह चल रहा था। देर रात पानीघाट की तरफ से आ रही थार गाड़ी सवार युवकों ने गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।;
Harsh Firing in Mathura Crime News in Hindi ( Pic- Social- Media)
Mathura News in Hindi: वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम कुटी इलाके में मैरिज होम के बाहर फायरिंग होने से एक सगाई समारोह में भाड़े पर गाड़ी लेकर आए ईको कार चालक की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना के पीछे दो गुटों की आपसी रंजिश बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने मौका मुआयना कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जाने पूरा मामला
बताया जाता है कि वृंदावन के श्याम कुटी इलाके के रजवाड़ा फार्म हाउस में एक सगाई समारोह चल रहा था। देर रात पानीघाट की तरफ से आ रही थार गाड़ी सवार युवकों ने गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिससे सड़क किनारे खड़ी ईको कार के चालक कुंवरपाल उर्फ लाला निवासी गांव कराहरी थाना सुरीर के सीने में गोली जा धंसी। गोली लगने से ही कुंवरपाल गाड़ी से नीचे गिर गया। उधर फायरिंग की आवाज सुनकर सगाई समारोह में शामिल लोग सड़क की तरफ भागे तब तक फायरिंग कर रहे युवक वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए।
सुरीर निवासी चेतन ने बताया कि वह कुंवरपाल की गाड़ी भाड़े पर ले कर आए थे। जिसकी गोली लगने से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो थार गाड़ियों में सवार कुछ युवकों की पानीघाट चौराहे पर लड़ाई हो गई थी। जिसमें उक्त युवकों द्वारा पानीघाट चौराहे पर भी फायरिंग की गई थी। इसके बाद थार सवार युवक वहां से भाग निकले। जिन्होंने रजवाड़ा फार्म हाउस के सामने दुबारा गोलियां चलाई जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक मामूली रूप से घायल हुआ है।
क्या कहा मथुरा पुलिस ने
इधर सरेशाम फायरिंग की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंच कर विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इनमें कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हमलावरों की थार गाड़ी पुलिस कस्टडी में है।