Mathura News: एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश अशद एनकाउंटर में ढेर
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को मुठभेड़ में मार गिराया। रविवार सुबह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।;
Notorious criminal Asad carrying bounty of 1 lakh killed in encounter (Photo: Social Media)
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को मुठभेड़ में मार गिराया। रविवार सुबह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। इस दौरान हाईवे थाना क्षेत्र में उसकी और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश की गोली का जवाबी फायरिंग में पुलिस ने फायरिंग की तो उसे गोली लग गई। घायल बदमाश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में डीआईजी शैलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को मुठभेड़ में मार गिराया। असद पर लूट, डकैती और हत्या जैसे तीन दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज थे और वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके का रहने वाला था। असद कुख्यात छैमार गैंग का सरगना था, जिसने इलाके में काफी आतंक मचा रखा था। बदमाश वांछित अपराधी था और पुलिस पिछले कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी।
कब की थी पहली हत्या और लूट
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। अपराधी असद का आपराधिक इतिहास 2003 में जम्मू कश्मीर के कठुआ से शुरू हुआ था, जहां उसने डकैती और लूटपाट की थी। इसके बाद उसने 2012 में उत्तर प्रदेश के शामली में फिर हत्या के साथ डकैती की। उसके खिलाफ ऐसे 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे।
बदमाश असद एनकाउंटर में हुआ ढेर
पुलिस लगातार उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था। पुलिस की कई टीमें बदमाश असद को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थीं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने असद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस बदमाश असद के गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।