Mathura News: बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़, घंटो-घंटों करना पड़ रहा इंतजार

Mathura News: वृंदावन में वीकेंड छुट्टी होने के कारण बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं को बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए घंटों-घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-09 14:50 IST

Mathura News: वृंदावन में वीकेंड छुट्टी होने के कारण बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं को बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए घंटों-घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए हर एक रास्ता, खासकर बांके बिहारी जी के आसपास के रास्ते को बैरिकेडिंग कर दिया गया है। बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए बढ़ती भीड़ के कारण यात्रा करना मुश्किल हो गया है।

वीकेंड छुट्टी के कारण भारी भीड़

शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण सुबह से ही बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। पट खुलने से करीब डेढ़ घंटे पहले ही मंदिर की गलियों और बांके बिहारी बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बांके बिहारी बाजार से लेकर मंदिर गेट तक खड़े होने की जगह नहीं थी। तय समय से 15 मिनट पहले जैसे ही बांके बिहारी मंदिर के पट खुले, श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा।

बांके बिहारी मंदिर में खचाखच भीड़

इसके बाद दोपहर में जब कपाट बंद हुए तो मंदिर गेट से पांच सौ मीटर से अधिक दूरी पर स्थित प्रवेश मार्ग और बांके बिहारी बाजार श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। धक्का-मुक्की और भीड़ के दबाव के बीच करीब दो घंटे में लोग मंदिर पहुंचे।

लोगों ने कहा दर्शन करने का समय बढ़ाना चाहिए

लोगों का कहना है कि छुट्टियों के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर में दर्शन का समय भी बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में दिक्कत न हो।

Tags:    

Similar News