Mathura News: मथुरा में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से महिला की मौत, कई लोग घायल

Mathura News: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महाविद्या कालोनी स्थित 80 फुटा रोड पर बुधवार दोपहर 12 बजे एक घर में गिलट की पायल बनाते समय ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से भीषण धमाका हुआ।;

Report :  Mathura Bharti
Update:2025-02-19 18:02 IST

Mathura News: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महाविद्या कालोनी स्थित 80 फुटा रोड पर बुधवार दोपहर 12 बजे एक घर में गिलट की पायल बनाते समय ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से भीषण धमाका हुआ। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी जेठानी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के समय घर में कई महिलाएं मौजूद थीं, लेकिन निचले हिस्से में मौजूद महिलाएं इस विस्फोट से बाल-बाल बच गईं। तेज धमाके के कारण आसपास के कई मकानों में दरारें आ गईं और घरों में लगे बल्ब भी नीचे गिर गए। धमाके के बाद घर का एक हिस्सा सड़क पर गिरा, जिससे पास खड़े लोग भी हादसे से बच गए।

घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया

मृतक महिला रंजना की शादी केवल 6 महीने पहले हुई थी। हादसे के बाद घर में बाहर गए हुए परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर दिल दहला देने वाले दृश्य देखकर रोने लगे। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। घटना के बाद पुलिस ने मृत महिला के शव को मोर्चरी भेज दिया, हालांकि परिवार के लोग शव को ले जाने का विरोध कर रहे थे। समझाने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने लोगों से की अपील

घटना के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह और सीओ सिटी भूषण वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने लोगों से अपील की कि जिन घरों में पायल बनाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वे इसे तुरंत बंद कर दें ताकि इस प्रकार के हादसे रोके जा सकें।

पुलिस ने बताया कि घर में पायल बनाने का काम किया जा रहा था, और इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हुआ। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए।

क्या कहा अधिकारियों ने

सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कहा, हमारी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में जुटी। इस प्रकार के हादसों से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने कहा, इस घटना से यह सीखने की आवश्यकता है कि ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय पूरी सावधानी बरती जाए, ताकि इस तरह के हादसे न हों।

Tags:    

Similar News