Madhubani MDM Jila Adhyaksh Julie Devi: मोदी जी दे रहे हैं फिर नीतीश जी क्यों नहीं पहुंचा पा रहे हम तक हमारा हक

Madhubani MDM Jila Adhyaksh Julie Devi नौकरी ₹55 का, जिम्मेदारी करोड़ों की जिला के सभी रसोइयों को जो समस्याएं हो रही हैं उसको स्पष्ट किया और साथ ही सरकार से कुछ मांगे भी सामने रखी।

Report :  Sandeep Kashyap
Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update: 2022-04-15 09:23 GMT

Madhubani MDM Jila Adhyaksh Julie Devi बिहार की आवाज बनने के सफर में हमारी मुलाकात हुई मधुबनी मध्यान भोजन रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष जूली देवी से, जिला में जो सरकारी स्कूलों के अंदर मिड डे मील को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है उसके पीछे के कारण को स्पष्ट करने के लिए जब उनसे समस्याओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा नौकरी ₹55 का और जिम्मेदारी करोड़ों की जिला के सभी रसोइयों को जो समस्याएं हो रही हैं उसको स्पष्ट किया और साथ ही सरकार से कुछ मांगे भी सामने रखी। मधुबनी मध्याह्न भोजन रसोईया संघ के अध्यक्ष जूली देवी बातचीत के दौरान काफी आक्रोशित होकर बिहार सरकार नीतीश कुमार पर सवालों का बौछार कर किया। जूली देवी के कथना अनुसार प्रधानमंत्री को भी समस्याओं को लेकर सूचित किया गया है चिट्ठी के माध्यम से और प्रधानमंत्री के ऑफिशियल तरीके से समस्याओं को लेकर हामी भरी गई है और जल्दी ही इसकी पूर्ति करने को लेकर दिलासा दिया गया है।

Tags:    

Similar News