Bihar Madhubani Sarkari Vidyalay: पढ़ाने की जगह MDM बंटवाकर ड्यूटी पूरी कर रहे गुरुजी
Bihar Madhubani Sarkari Vidyalay: सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों की छुट्टी का समय 12:00 बजे है उन्हें 10:30 से 11:00 बजे के आसपास छोड़ दिया जाता है।;
Bihar Madhubani Sarkari Vidyalay: मधुबनी (बिहार) बच्चों की अच्छी शिक्षा ना मिलने से यहां की गरीब जनता काफी परेशान है। लेकिन उसकी परेशानी का बच्चों के भाग्य विधाता शिक्षकों पर कोई असर नहीं। वह स्कूल टाइम पास करने आते हैं। ये नजारा था एक स्कूल का जहां छुट्टी के समय से पहले ही बच्चों को घर भेज दिया गया था। पूछने पर कहते गुरुजी कहते हैं अधिकारी की परमीशन दिखाइये तब बात करेंगे। रामपट्टी के सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों की छुट्टी का समय 12:00 बजे है उन्हें 10:30 से 11:00 बजे के आसपास छोड़ दिया जाता है। जब इस संबंध में स्कूल के प्रभारी से बात की तो सवाल का सीधा जवाब ना दे कर उन्होंने मामले को घुमाना शुरू कर दिया। देखें वीडियो...