Video Viral: भाई ने दिया बहन को ऐसा सरप्राइज़, देखते ही रोने लगी बहन, इमोशनल कर देगा वीडियो
Video Viral: वायरल वीडियो में बहन के हाथ में गिफ्ट बॉक्स होता है। जिसे वह खोलती है। खोलते ही वह इमोशनल हो जाती है। क्योंकि उसके अंदर स्कूटी की चाबी होती है।;
Siblings Emotional Video: भाई-बहन का प्यार हर रिश्ते से बढ़कर होता है। अक्सर हमेशा भाई-बहन लड़ाई करते हैं लेकिन उनके अंदर एक दूसरे के लिए प्यार होता है। मुसीबत आने पर यह एक दूसरे के साथ रहते हैं। अगर किसी घर में अकेला बच्चा हो तो सब बोरिंग होता है। लेकिन वहीं घर में भाई-बहन साथ हो तो कभी लड़ाई, कभो झगड़े, कभी प्यार, मस्ती यही चलता रहता है। सोशल मीडिया पर भी भाई-बहन के मजेदार, इमोशनल वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भाई अपनी बहन को सरप्राइज़ दे रहा है और बहन यह सब देख कर इमोशनल हो जाती है।
भाई ने बहन को गिफ्ट की स्कूटी, देखते ही लगाया भाई को गले, वीडियो ने कर दिया यूजर्स को भावुक
वायरल वीडियो में बहन के हाथ में गिफ्ट बॉक्स होता है। जिसे वह खोलती है। खोलते ही वह इमोशनल हो जाती है। क्योंकि उसके अंदर स्कूटी की चाबी होती है। चाबी देखते ही वह समझ जाती है। कि सामने खड़ी स्कूटी उसकी ही है। वह बहुत ज्यादा भावुक हो जाती है। उसकी आंख से आंसू आने लगते हैं। देख कर ऐसा लग रहा है कि वह बहुत ज्यादा खुश है। इसके बाद वह अपने भाई को गले लगाती है। भाई भी बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाता है। फिर वह स्कूटी की पहली राइड भी करती है।
यूजर्स हुए भावुक
इस इमोशनल वीडियो को सोशल मीडिया पर aishwarya_bhadane ने शेयर किया है। वीडियो को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर अब तक मिलियन व्यूज आए है और लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर कमैंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा काश मेरी भी कोई ऐसी बहन होती ये वीडियो देख कर मेरे आंख से आंसू जैसा गए, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भगवान सबको तुम्हारे जैसा भाई दे। सभी यूजर्स वीडियो को देख कर इमोशनल हो रहे हैं।